अर्ज़ है 

टुटा है दिल किसी से नाराज़ थोड़ी है,
जवान हो चूका है ये आग़ाज़ थोड़ी है,,

कुछ शिकवे कुछ शिकायत कुछ है आरजू,
छुपाया इन लबो ने कोई राज़ थोड़ी है,,

जलाये थे दिए हमने भी उम्मीद की किरण से,
पर तकदीर को किसी उम्मीद का कोई लिहाज़ थोड़ी है,,

खली जो सबको  वो मुसकुराहट थी मेरी,
मेरे अश्को पे किसी को ऐतराज़ थोड़ी है,,

न उठे दिल में अरमान न कोई आरजू,
ऐसा कोई नुस्खा कोई इलाज़ थोड़ी है,,

और शिकवा है ये कुछ टूटे हुए सपनो का,
मेरी कलम के ये अलफ़ाज़ थोड़ी है,,,

दो लाईनें

आरज़ू कि खुशियॉ की तो गम मिला इतना के सह नही पाते,
काश मान्ग लेते मौत ही खुदा से, कम से कम जीने को चार पल तो मिल जाते…

हो जाये कुबूल तेरि हर दुआ, हमने खुदा से ये दुआ की है,
क्या हुआ जो माँगा तुने के जल जाये मेर दिल, तेरी दुनिया तो कम से कम रोशन हुई है…

दो लाईनें


मैंने पूछा इस दिल से बोल तुझे क्या गम है,,,
वो बोला : धडक रहा हूँ तेरे लिये क्या ये गम ही कुछ कम है…

उसके प्यार मे हुम लुट गये कुछ इस कदर,
के आँसू भी न बचे गम भुलाने के लिये…
ऐ खुदा उसे लग जाये अब मेरि भी उमर,
हुम जी कर इन्तिज़ार क्या करे मौत आने के लिये…

याद आता है हुमको वो बचपन का ज़माना


वो सावन के मौसम में झुले लगाना ,
बरसात मे घर के आँगन में नहाना,
ठहरे पानी मे पैरो से लेहरें उठाना,
लेहरों पे छोटी छोटी कशती चलाना,
और साथ बारिश के मिट्टी की खुशबू का आना,

याद आता है हमको बचपन का ज़माना,,,,


सुबह लेट होने पे बिन साबुन के नहाना,
लन्च ब्रेक मे पेन्डिन्ग होम वर्क निपटाना,
हर गलती पे एक चकाचक बहाना,
मास्टर के आते ही सन्नाटे का छाना,
और घर आते हि जुते और बसता बगाना,
याद आता है,,,,


वो पेपर में हर बार नकल चलाना,
नम्बर मिलने पर घर पे न बताना,
पापा के आने से पेहले सो जाना,
सुबाह मम्मी मसका लगाना,
और जाते जाते रिपोर्ट कार्ड साइन कराना,
याद आता है,,,,


एक पेहलू ममता का ये भी


मेरी हर गलती पे माँ के दिल की हालत कुछ ऐसी होई
पेहले मुझे खूब पीटा फिर मेरे साथ ही रोई


 हर बार लगने से पेहले बाबा के हाथ से चोट
मुझे बचा लेती थी माँ के आन्चल की ओट


पुरी कर मेरी हर इच्छा बाबा के ताने सुनती रही
मै तो यू ही सोया सारी रात माँ मेरे लिये ख्वाब बुनती रही


मेरी पसन्द की सब्ज़ी आज फिर माँ ने बनाई है
मै खालूँ जी भर के इसिलिये बाकि सब को सिर्फ़ चखाई है


चेहरे से मेरे मन की हालत पेहचान लेती है
कितने नम्बर आये हैं बिना रिपोर्ट कार्ड के जान लेती है


रन्ग रोगन मे देरी दिवाली पे हर बार हुई
माँ ने अपने लिये कभी कुछ न मांगा मेरे लिये बाबा से तकरार हुई